Thursday, January 22, 2009

अर्जुन सिंह का बयान केवल वोट की राजनीति

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मानव विकास संसाधन मंत्री अर्जुन सिंह ने कहा की सरकार बटला हाउस पुलिस मुठभेड़ की न्यायिक जांच की मांग पर गौर कर रही है । १९-०१-२००९ को दिल्ली में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के जलसे को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अर्जुन सिंह ने सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली के जामिया नगर इलाके के बटला हाउस में पिछले साल हुई मुठभेड़ की न्यायिक जांच की मांग पर सरकार गौर कर रही है उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर महसूस करते हैं कि अगर इस मामले को साफ़ कर दिया जाए तो बेहतर होगा । याद रहे यह मांग मुठभेड़ के बाद से ही उठ रही है लेकिन प्रधान मंत्री मन मोहन सिंह ने कहा था कि इसकि ज़रूरत नही है ।
अर्जुन सिंह के इस बयान को टीवी चैनलों ने काफ़ी महत्व दिया और इससे जुड़े सवाल भी उठाए कि अर्जुन सिंह आख़िर अब तक क्यों खामोश रहे । अर्जुन सिंह का इस तरह का बयान चुनाओ के पहले आना इस बात को दर्शाता है कि यह केवल वोटों कि राजनीति के लिए दिया गया बयान है । अर्जुन सिंह का यह बयान मुठभेड़ से अब तक क्यों नही आया । अर्जुन सिंह ख़ुद केन्द्रीय मंत्री होते हुए किस्से मांग करना चाहते हैं । अर्जुन सिंह सच्चर कमेटी और मिश्रा कमेटी पर अमल करने का बयान क्यों नही देते ? अगर यह बयान केवल वोट की राजनीति से प्रेरित नही है और वाकई अर्जुन सिंह या सरकार सच्चाई सामने लाना चाहती हैं तो न्यायिक आयोग बना कर उसे जांच सौंपे और अतिशीघ्र रिपोर्ट तलब कर उस पैर तत्काल कार्यवाही करे ।